Bajaj Dominar 400 : भारतीय बाजार में इस मार्च के महीने में बजाज की एक बाइक बहुत चर्चा में आ रही हैं जिसका नाम बजाज डोमिनार 400 हैं. यह बाइक भारतीय बाजार में 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्घ हैं. और उसके साथ ही इस बाइक में 373 सीसी का इंजन दिए जाता हैं. और यह बजाज की तरफ से आने वाली बेहतरीन और शानदार स्ट्रीट बाइक हैं. अगर इस बाइक को आप खरीदने का विचार रहे हैं तो कम कीमत पर किस्तों पर खरीद सकते हैं. आगे इसकी और जानकरी गयी हैं.
Bajaj Dominar 400 On road price
इस बजाज डोमिनार 400 के ऑन रोड कीमत की बात करें तो इस बाइक कीमत 2,76,094 लाख रुपया हैं. और उसके साथी यह मोटरसाइकिल मैं दो कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. और इस बाइक में तीन बेहतरीन कलर मिलते हैं. जैसे एक चारकोल ब्लैक, एक अरोड़ा ग्रीन. और इस बाइक का वजन 193 किलो का है.
Feature | Specification |
Engine Capacity | 373.3 cc |
Mileage – ARAI | 30 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 193 kg |
Fuel Tank Capacity | 13 litres |
Seat Height | 800 mm |
Bajaj Dominar 400: Highlight
Bajaj Dominar 400 Feature list
बजाज डोमिनार 400 मेंकुछ शानदार फीचर दिए जाते हैंजिनका फायदा आप इसशानदार मोटरसाइकिल को खरीदने के बाद उठा सकते हैं. जैसे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर,डिजिटल ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन, इसके और सारे फीचर में, एलईडीटेल लाइट, एलईडी हेडलाइट, जैसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाते हैं. और नीचे के टेबल में इसकी पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है.
Feature | Description |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Gear Indicator | Yes (additional feature of variant) |
Trip Indicator | Yes (additional feature of variant) |
Tall Visor | Yes (additional feature of variant) |
Hand Guard | Yes (additional feature of variant) |
Engine Bash Plate | Yes (additional feature of variant) |
Leg Guard | Yes (additional feature of variant) |
Carrier + Back Stopper | Yes (additional feature of variant) |
Navigation Stay | Yes (additional feature of variant) |
Saddle Stay | Yes (additional feature of variant) |
Seat Type | Split |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Pass Switch | Yes (additional feature of safety) |
Adjustable Windscreen | Yes (additional feature of safety) |
Highlight
Bajaj Dominar 400 Engine specification
बजाज डोमिनार 400 पावर देने के लिए इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक का बेलवा इंजन प्रयोग किया जाता है. और इस इंजन की 40 PS साथ में 8800 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. और इस इंजन की मैक्स टॉक 35 Nm के साथ 6500 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करता है.
Bajaj Dominar 400 Mileage
इस इंजन में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है. जो की इसको 27 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज निकाल कर के देती है.
Bajaj Dominar 400 Suspension and brake
बजाज डोमिनार 400 के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ 81 mm का टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन दिया जाता है. और पीछे की और मल्टी स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी जाती है. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्यूल चैनल एब्स के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
Bajaj Dominar 400 Rivals
इस धाकड़ मोटरसाइकिल की टकराव मार्केट में KTM Duke 390, Triumph Speed 400, Bajaj Dominar 250 जैसे बाइक से होता हैं.
अगर आपको ऐसी पोस्ट्स पढ़ने में आनंद आता है तो हमारे इस पोस्ट को लिखे करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
khabribala.com
TAGGED: Bajaj Dominar 400 Engine, Bajaj Dominar 400 Mileage, Bajaj Dominar 400 On road price, Bajaj Dominar 400 Suspension