ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED- ‘BJP के खिलाफ कुछ नहीं बोलते’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे के बयान पर AAP ने और क्या बोला?

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED

Khabri Bala
ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अन्ना हजारे के दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी कहा कि इससे पीड़ा होती है.

दिलीप पांडे और अन्ना हजारे ( Image Source :PTI, ANI )

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY EDAAP On Anna Hazare: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अन्ना हजारे के दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया. AAP ने कहा कि वो (अन्ना हजारे) कभी भी सत्ताधारी दल (BJP) के खिलाफ कुछ नहीं बोलते. 

AAP के विधायक दिलीप पांडे ने कहा, ”उनका बयान दुखद है. हमारे मन में पीड़ा होती है. हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ वोटर स्कैम का बीजेपी ने अभियान चलाया है. वो (सरमा) बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो कोई आवाज नहीं उठती. अजित पवार के खिलाफ बीजेपी ने तमाम तरह के आरोप लगाए और फिर वो बीजेपी में शामिल हो गए. इसके खिलाफ भी वो (अन्ना हजारे) कुछ नहीं बोलते.”  

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बीजेपी जिसके खिलाफ आरोप लगाती थी उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया जाता है. अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो बयान दिया जाता है. 

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा था कि मैंने इस तरह की नीति बनाने से बचने को कहा था. 

ARVIND KEJRIWAL ARRESTED BY ED- अन्ना हजारे ने क्या कहा?
अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा था कि हमारा काम आबकारी नीति बनाने का नहीं है. छोटा बच्चा भी जानता है कि शराब खराब चीज है.’’

हजारे ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने सोचा कि वह ज्यादा पैसा कमाएंगे और इसलिए नीति बनाई. मुझे दुख हुआ और मैंने दो बार उन्हें पत्र लिखा. मुझे दुख हुआ कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति आबकारी नीति बना रहा है जिसने एक वक्त मेरे साथ काम किया था और अल्कोहल के खिलाफ आवाज उठाई थी.’’

Share This Article
Leave a comment