MS Dhoni Car Collections and Price: Top 5

MS Dhoni Car Collections

Khabri Bala
MS DHONI CAR COLLECTIONS
Burt Reynolds's 1977 Pontiac Firebird Trans Am Is Heading to Auction
PONTIAC FIREBIRD TRANS AM

MS Dhoni Car Collections : आज इस के इस आर्टिकल में हम जानेंगे भारतीय के बहुत शानदार क्रिकेट प्लेयर जिनका नाम महेंद्र सिंह धोनी है. उनकी पांच सबसे महंगी गाड़ियों के बारे में. भारतीय बाजार में वैसे तो बेहद महंगी महंगी गाड़ियां हैं. उनमें से ही हमारे क्रिकेट प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी पर भी पांच बहुत शानदार और फीचर से भरी हुई गाड़ियां है. जिनका नाम Mercedes AMG G61,FERRARI 599 GTB FIORANO, HUMMER H2 ,KIA EV6c, PONTIAC FIREBIRD TRANS AM. यह सब गाड़िया हमारे एम्स धोनी जी ने खरीद रखी हैं. आगे इसकी और जानकरी दे गयी हैं. 

Mercedes AMG G61

MS Dhoni Car Collections Mercedes AMG G61 

एमएस धोनी के कार कलेक्शन में पहले नंबर पर आने वाली गाड़ी  Mercedes AMG G61 है. यह गाड़ी मर्सिडीज़ कंपनी की तरफ से आने वाली बहुत ज्यादा मजबूत और ब्रांडेड गाड़ी है. जो की भारतीय युवा द्वारा इसके लुक के कारण बहुत पसंद की जाती है. इस कार की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 2.45 करोड़ से लेकर 4 करोड रुपए तक इस गाड़ी की कीमत है. और उसके साथ ही इस गाड़ी में 3998 सीसी का इंजन दिया जाता है. जो की रीडिंग और इस गाड़ी के लिए बहुतशानदार इंजन है.

FERRARI 599 GTB FIORANO

MS Dhoni Car Collections FERRARI 599 GTB FIORANO 

एमएस धोनी के कार कलेक्शन में दूसरे नंबर पर जो भारत गाड़ी आती है. उसका नाम FERRARI 599 GTB FIORANO है. यह एक स्पोर्ट्स कार है. जिसमें फेरारी कंपनी द्वारा 5999 सीसी का इंजन दिया जाता है. जो कि इसको एक रेसिंग गाड़ी बनाने में बहुत ज्यादा मदद करता है. इस लग्जरी गाड़ी की कीमत लगभग 3.37 करोड़ है. और इस भारत गाड़ी की मैक्स पावर 612 bhp की शक्ति के साथ 7600 rpm की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. और यह गाड़ी हमारे महेंद्र सिंह धोनी जी के पास भी है. 

MS Dhoni Car Collections HUMMER H2

image credit amar ujala

एमएस धोनी के कार कलेक्शन मैं तीसरे नंबर पर आने वाली शानदार गाड़ी जिसका नाम HUMMER H2 है. यह एक लग्जरी हमर गाड़ी है. जिसमें 3700 सीसी का इंजन इस हमर h2 गाड़ी में दिया जाता है. और उसके साथ ही यह पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है. यह एक 5 सीटर गाड़ी है. और इस गाड़ी की कीमत लगभग 75 लख रुपए है. और यह शानदार गाड़ी को हमारे एस धोनी की ऑन करते हैं. और यह गाड़ी भारतीय बाजार में पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. 

MS Dhoni Car Collections KIA EV6c

KIA EV6c

एमएस धोनी के कार कलेक्शन मैं चौथे नंबर पर आने वाली बेहतरीन स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक गाड़ी जिसका नाम KIA EV6c हैं. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगबग 64.09 से लेकर 69.33 लाख रुपया हैं. इस कार में बहुत से फीचर दिए जाते हैं. और उसके साथ ही यह कार एक बार चार्ज होकर 708 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज दे देती हैं. और इस बैटरी में 77.4 किलो वाट की बैटरी दी जाती हैं. और इस कार का सिल्वर कलर बहुत प्रसीद कलर हैं. और इस कार की टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटे की बाटइ गयी हैं. 

PONTIAC FIREBIRD TRANS AM

एमएस धोनी के कार कलेक्शन मैं पांचवें नंबर पर आने वाली बेहतरीन गाड़ी जिसका नाम PONTIAC FIREBIRD TRANS AM हैं. एक धाकड़ लुक में आने वाली बहुत शानदार कार हैं.  इस कार की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 68.31 लाख रुपए है. और यह गाडी को भारतीय बाजार में इसके संतरी रंग की वजह से बहुत पसंद किया जाता हैं. 

PONTIAC FIREBIRD TRANS AM

अगर आपको ऐसी पोस्ट्स पढ़ने में आनंद आता है तो हमारे इस पोस्ट को लिखे करें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Share This Article
Leave a comment